शिक्षा किसी समाज में सदैव चलने वाली वह सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा मनुष्य की जन्मजात शक्तियों का विकास, उसके ज्ञान, एवं कला- कौशल में वृद्धि तथा व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है और इस प्रकार उसे सभ्य, सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनाया जाता है । इसके द्वारा व्यक्ति एवं समाज दोनों निरन्तर विकास करते है । माध्यमिक शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को अनुशासन के साथ-साथ नेतृत्व की भी शिक्षा प्रदान करना है । विद्यालयों में इस प्रकार के अनेक अवसर आते है, जब छात्रों पर अपने समाज का नेतृत्व करने का भार आ पड़ता है । अतः यह जरुरी है कि ऐसे अधिक से अधिक अवसर छात्रों को दिये जाएँ, जिससे उनमें नेतृत्व के गुणों का विकास हो सके । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन के अन्तर्गत लगभग 30,000 माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढाँचे का नवीनीकरण करने का कार्य प्रगतिशील है । आईये अपने क्षेत्र के स्कूल को जाने-पहचाने और उसके उत्कर्ष में योगदान करें ।
श्री योगी आदित्यनाथ,
माननीय मुख्यमंत्री